लुत्फ़-ए-मय
लुत्फ़-ए-मय तुझ से क्या कहूँ ज़ाहिद
हाए कम-बख़्त तू ने पी ही नहीं
- दाग देहलवी
किधर से बर्क़ चमकती है देखें ऐ वाइज़
मैं अपना जाम उठाता हूँ तू किताब उठा
- जिगर मुरादाबादी
- जिगर मुरादाबादी
ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो
- गुमनाम
- गुमनाम
Comments
Post a Comment